Dec 14, 2025

शिक्षामित्रों के स्थानांतरण की जिलों में तैयारियां शुरू हुई, पढ़िए सूचना

 शिक्षामित्रों shikshamitro के मूल विद्यालय वापसी के लिए स्थानांतरण Transfer की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों District को निर्देश दिए गए हैं कि वह शिक्षामित्रों shikshamitro के स्थानांतरण की तैयारियां शुरू करें।शिक्षामित्रों shikshamitro के संबंध में सभी जरूरी जानकारी information जुटाई जाए और किसी भी कीमत पर कोई गड़बड़ी न हो। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों District के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को निर्देश दिए गए हैं कि वह एक निर्धारित प्रारूप पर प्रथम चरण में स्थानांतरण के लिए शिक्षामित्रों shikshamitro से जानकारी information लें। वह किस विद्यालय में तैनात हैं, क्या वह अपने वर्तमान विद्यालय vidyalaya में रहना चाहते हैं, मूल तैनाती के विद्यालय vidyalaya का नाम, क्या वह मूल तैनाती वाले विद्यालय vidyalaya में जाना चाहते हैं या नहीं, विवाहित महिला शिक्षामित्र के प्रकरण में क्या वह अन्य जनपद में अपने पति के घर की ग्राम सभा, ग्राम पंचायत या वार्ड के स्कूल School में जाना चाहती हैं, यदि हां तो विवाहित होने पर विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड Aadhar card और पैन कार्ड की प्रतिलिपि ली जाए।



अगर किसी पुरुष या अविवाहित महिला शिक्षामित्र shikshamitra के प्रकरण में उसके मूल विद्यालय vidyalaya में पद रिक्त नहीं है तो ग्राम पंचायत के दूसरे विद्यालय vidyalaya में उसे तैनाती दी जाएगी।