प्रयागराज। कला की परीक्षा में चार प्रश्नो का दोहराव आइए पढ़ते हैं पूरी खबर! Basic School Half Yearly Exam इन दिनों परिषदीय स्कूलों School में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इनका प्रश्न-पत्र डायट के विषय विशेषज्ञों ने तैयार किया है। यह प्रश्न-पत्र विद्यार्थियों के मूल्यांकन से पहले पेपर बनाने वाले विशेषज्ञों की गंभीरता को मूल्यांकित करने पर विवश करते हैं।शनिवार को गणित और कला विषय Art subject की परीक्षा Exam हुई। कक्षा आठ के कला के प्रश्न-पत्र में एक ही प्रश्न तीन बार पूछा गया है।
'कौन सा रंग शान्ति और पवित्रता का प्रतीक है' प्रश्न रिपीट
Basic School Half Yearly Exam 50 अंक के पूर्णांक वाले इस पर्चे में बहु विकल्पी, लघु उत्तरी प्रश्नों की संख्या अधिक रहीं। बहु विकल्पी प्रश्नों की श्रृंखला में तीसरा प्रश्न पूछा गया कि 'कौन सा रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है'। उसके बाद एक शब्द या संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्न में भी यही सवाल पूछा गया कि 'किस रंग को शांति का रंग कहा जाता है'। इसी खंड का नवां प्रश्न था कि 'कौन सा रंग शांति को दर्शाता है'? तीन बार एक ही प्रश्न पूछे जाने से विद्यार्थी हतप्रभ रहे।
हिंदी के प्रश्न-पत्र में भी मिली थी त्रुटि,
Basic School Half Yearly Exam एक और प्रश्न दो बार पूछा गया कि 'समुद्र का रंग क्या होता है'? एक बार यह प्रश्न बहुविकल्पी के रूप में पर्चे में अंकित रह तो दूसरी बार एक शब्द या संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्नों की श्रृंखला में शामिल रहा। इसी क्रम में प्रश्नपत्र का पहला बहुविकल्पी प्रश्न था कि 'लाल और नीला मिलने से कौन सा रंग बनता है'? यह प्रश्न भी एक शब्द या संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्नों की श्रृंखला में दोहराया गया। 'कला और सफेद रंग मिलने से कौन सा रंग बनता है'? यह भी दो बार पूछा गया। इससे पूर्व हिंदी के प्रश्नपत्र में भी त्रुटि पाई गई थी। सामाजिक विषय के प्रश्नपत्र में गणित के सवाल पूछे जा चुके हैं।
30 अंक की अर्धवार्षिक परीक्षा, प्रश्नपत्र 50 अंक का...
अर्धवार्षिक परीक्षा Exam कक्षा छह, 7 और 8 की 30 अंक के पूर्णांक में होनी चाहि। डायट से जो प्रश्नपत्र स्कूलों School को भेजा जा रहा है वह 50 अंक का है। कई जगहों पर स्कूलों के शिक्षक Teacher उनके प्रश्नों को कटवा कर पूर्णांक 30 के अनुसार प्रश्नपत्र की रूपरेखा बना रहे हैं तो कुछ जगहों पर 50 अंक के प्रश्नपत्र पर ही परीक्षा Exam हो रही है। ऐसे में वार्षिक अंकपत्र बनाने में कठिनाई होगी। कुछ विषयों के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे जा रहे हैं। संस्कृत विषय में कक्षा Class सात के बच्चों से 8वीं के और कक्षा छह के बच्चों से 7वीं की पुस्तक के प्रश्न पूछे जा चुके हैं। पर्यावरण, हिंदी और सामाजिक विषय के प्रश्नपत्र में वार्षिक परीक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे गए।
