इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के काम में जुटे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. कई BLO तो SIR के कथित तनाव के चलते अपनी जान भी गंवा चुके हैं. SIR के लिए BLO ड्यूटी Duty करने से कतराने लगे हैं.ऐसे ही एक मामले में, जब प्राईमरी स्कूल टीचर Teacher और 2 शिक्षामित्रों shikshamitro ने ड्यूटी Duty करने से मना कर दिया, तो नाराज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने सभी का वेतन vetan रोकने का आदेश दे दिया है.
क्या है पूरा मामला? आइए जानें
रिपोर्ट Report के मुताबिक, पूरा मामला उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के झांसी जिले का है. यहां बबीना विधानसभा के गणेशगढ़ स्कूल में 2 शिक्षामित्रों की SIR के लिए ड्यूटी लगाई गई. लेकिन दोनों ने काम करने से मना कर दिया. इसके बाद, उनकी जगह पर महिला टीचर की ड्यूटी Duty लगाई गई, लेकिन महिला शिक्षिका ने भी ड्यूटी से हाथ खड़े कर लिए और मेडिकल लीव ले ली.
इससे नाराज BSA विपुल सागर ने लीव कैंसिल कर दी और दोनों शिक्षामित्रों shikshamitra और रूबी गुप्ता का वेतन vetan रोकने का आदेश कर दिया. जब इतने पर भी शिक्षिका काम पर वापस नहीं लौटीं तो उन्हें निलंबित कर दिया गया.
रिपोर्ट report के मुताबिक, BSA ने साफ कर दिया है कि कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी और विशेष परिस्थिति में मेडिकल लीव के लिए CMO का सर्टिफिकेट certificate लाना होगा. BSA ने बताया कि SIR काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर कोई लापरवाही का मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
