उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव vidhansabha election की तैयारियां अभी से तेज़ हो चुकी हैं। चुनाव Election को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान का उद्देश्य है-मतदाता सूची को सटीक और सही बनाना ताकि हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुगमता से मिल सके। जब से ये पूरा प्रोसॉसे शुरु हुआ लोगों में भारी कंफ्यूजन पैदा हो गया है।
लोग बार-बार पूछ रहे हैं कि 2003 की वोटर लिस्ट Voter list कैसे निकालें। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अपने EPIC नंबर से वोटर लिस्ट voter list चेक check कर सकते हैं...
2003 के आधार पर तैयार हो रही है नई वोटर लिस्ट
निर्वाचन विभाग nirvachan vibhag ने बताया कि मौजूदा अद्यतन प्रक्रिया वर्ष 2003 में हुए SIR के आधार पर संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य पुरानी और नई सूचनाओं का मिलान कर मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाना है, ताकि आगामी चुनावों election में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि न रहे।
EPIC नंबर से कैसे करें ऑनलाइन चेक - आसान स्टेप्स
प्रदेश Pradesh के नागरिक अब अपने EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) की मदद से भी आसानी से 2003 की वोटर लिस्ट voter list खोज सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल ऑनलाइन Online और सरल है। यदि आप 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम देखना या डाउनलोड download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरण फॉलो follow करें-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं
राज्य (State) के रूप में Uttar Pradesh चुनें।
Search in Electoral Roll सिस्टम पर ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC विकल्प का चयन करें।
अपना ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number और राज्य की जानकारी information भरें।
सबमिट submit करने पर सिस्टम बताएगा कि आपका नाम 2003 की वोटर लिस्ट voter list में दर्ज है या नहीं।
2003 की मतदाता सूची क्यों जरूरी?
चुनाव आयोग election commission के मुताबिक, कई नागरिकों के नाम त्रुटियों, पते बदलने या नए मतदाताओं के शामिल न होने की वजह से लिस्ट में नहीं होते। SIR प्रक्रिया इन समस्याओं को खत्म कर एक विश्वसनीय मतदाता सूची बनाने में मदद करेगी। चुनाव आयोग election commission का मानना है कि 2027 के विधानसभा चुनाव vidhansabha election से पहले मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव को निष्पक्ष बनाने में मदद मिलेगी।तो दोस्तो इस लेख के माध्यम से हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी बता दी हैं जो आगे आपके बहुत काम आने वाली हैं!
