Nov 30, 2025

बेसिक शिक्षा विभाग: डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन, पढ़िए पूरी खबर

 बागपत: । बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में कक्षा एक से लेकर दो तक में पढ़ने वाले छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन होगा। निपुण भारत nipun Bharat में बच्चों ने क्या सीखा और इसका क्या प्रभाव बच्चों पर पड़ा, इसकी पूरी रिपोर्ट report तैयार होगी।डायट स्तर से स्कूलों School में यह कार्य होगा, तो इसके लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं की 20 से अधिक टीमें लगाई हैं। कक्षा एक से लेकर दो तक के छात्रों की शिक्षा का स्तर देखा जाएगा। यह सर्वें निपुण भारत nipun Bharat की एप से स्कूलों School में ऑनलाइन Online होगा इसमें कक्षावार सवाल होंगे। जिले से बेसिक शिक्षा basic shiksha के 532 परिषदीय स्कूलों school को लिया गया है और इन्हीं में यह सर्वे होगा।



डायट से डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीमें चार दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सर्वे कर रिपोर्ट report देंगी। अधिकारियों ने बताया कि डीएम DM के निर्देशन में यह टीमें बनाई गई हैं और इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा डायट प्रचार्यों का भी एक प्रशिक्षण लखनऊ में होगा, जिसमें निपुण nipun के सर्वें को लेकर निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह आंकलन कार्य स्कूलों school में निपुण भारत की नींव को मजबूत करेगा। प्राथमिक स्तर से इस कार्य को शुरू किया गया है। ------ एक कक्षा से 12 बच्चे लिए जाएंगे अधिकारियों ने बताया कि कक्षा एक व दो में यह सर्वें survey कराया जाएगा, तो इसमें एक कक्षा class से करीब 12 बच्चों को निपुण आंकलन में किया जाएगा। इसमें एप app पर बच्चों से भाषा व गणित के सवाल पूछे जाएंगे और बच्चे स्वयं उनका जवाब देंगे। इसके बाद सही सवाल पर क्लिक करते ही परिणाम तैयार होगा। उन्होंने बताया कि एप app पर सबकुछ ऑनलाइन online होगा और रिपोर्ट report फीड होगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक में 80 हजार से अधिक छात्रों का आंकलन कार्य होगा। दस प्रतिशत टीमों को रिजर्व में रखा जाएगा।