Nov 19, 2025

टीचर BLO की ड्यूटी पर ,स्टूडेंट कैसे बनेंगे निपुण🤔🤔🤔, पढ़िए सूचना

 लखनऊः बेसिक स्कूलों Basic school में पहले चरण का निपुण असेस्मेंट टेस्ट nipun assessment text 4 दिसंबर से होना है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने आदेश जारी कर दिया है। समस्या यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के लगभग 3 हजार शिक्षक बीएलओ BLO ड्यूटी पर लगाए गए है। कई स्कूलों School में पढ़ाई लिखाई बाधित है, ऐसे में असेस्मेंट में बच्चे 75 फीसदी सवालों के सही जवाब कैसे देंगे इस बात ने शिक्षकों Teacher की टेंशन बढ़ा दी है। पहले चरण में जिले में 1249 स्कूलों School का असेस्मेंट होना है। आदेश के मुताबिक असेस्मेंट में भाषा और गणित में जब बच्चे 75 फीसदी सवालों का सही जवाब देंगे तभी उनको निपुण nipun माना जाएगा। मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बसंडा में 65 बच्चों पर दो अध्यापक है। दोनों अध्यापक बीएलओ ड्यूटी पर लगे है। बच्चों को पढ़ाने के लिए दोनों वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक-एक दिन छोड़कर ड्यूटी कर रहे है। एक शिक्षक के लिए कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाना असुविधाजनक है। इसका साफ असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। 28 नवंबर November से बच्चों की छमाही परीक्षाएं है, पहले शिक्षकों Teacher को परीक्षा Exam की टेंशन थी, अब असेस्मेंट assessment के लिए बच्चों को तैयार कैसे किया जाए



यह चिंता का विषय बना हुआ है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय vidyalaya भाजा खेड़ा में दो अध्यापक और 95 बच्चे है एक शिक्षक की ड्यूटी बीएलओ BLO में लगी है। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya अंधेमऊ की स्थिति भी कमोबेश यही है।