बाराबंकी: यूपी UP के बाराबंकी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2026 की समीक्षा के दौरान डीएम DM शशांक त्रिपाठी सख्त ऐक्शन में दिखे। निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 बीएलओ BLO को निलंबित कर दिया है।साथ ही ड्यूटी में लगाए गए 82 बीएलओ BLO का वेतन रोक दिया है। डीएम DM की सख्ती से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जिलाधिकारी DM एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को SIR की समीक्षा की। जांच में डीएम DM ने पाया कि ड्यूटी Duty में लगे कर्मचारी रुचि नहीं ले रहे हैं और गणना प्रपत्र वितरण में शिथिलता एवं निर्वाचन निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर डीएम DM ने सख्त रुख दिखाते हुए बीएलओ BLO के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
3 बीएलओ BLO निलंबित, 82 का वेतन रुका
डीएम की जांच में लापरवाही बरतने वाले BLO मसौली ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव की सहायक अध्यापिका सीमा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बघौरा की सहायक अध्यापिका अनीता रावत और पूरेडलई ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय vidyalaya कमियार में सहायक अध्यापक देवाशीष को ड्यूटी में घोर लापरवाही और गणना प्रपत्र वितरण में शिथिलता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी के साथ 20 शिक्षामित्र, 44 सहायक अध्यापक और 18 अनुदेशक समेत कुल 82 कर्मियों का वेतन vetan भी अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। डीएम DM ने बताया कि निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय दायित्व है। इसकी अवहेलना किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी, जो भी बीएलओ BLO शिथिलता बरतेंगे, उनके विरुद्ध निलंबन से लेकर विभागीय कार्रवाई तक की जाएगी।
