Nov 22, 2025

24 नवंबर की छुट्टी रहेंगी या 25 नवंबर की? शिक्षक साथी दूर करें अपना कन्फ्यूजन

 नमस्कार दोस्तों कुछ शिक्षक साथी कन्फ्यूजन में हैं की 24 नवंबर की छुट्टी रहेंगी की 25 नवंबर की तो हम आपको बता दें कि आप नीचे आदेश देख सकते हैं पहले तो अवकाश तालिका में 24 नवंबर की छुट्टी ही दी गई थी तथा पहले चौबीस नवंबर की छुट्टी ही थी लेकिन शासन ने इसमें संशोधन करते हुए 24 की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है यानी चौबीस नवंबर की छुट्टी नहीं रहेंगी पच्चीस नवंबर की रहेंगी और चौबीस नवंबर को स्कूल खुलेंगे!