सोशल मीडिया Social media पर बच्चों की मासूमियत के वीडियो वायरल Video viral होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो video इन दिनों वायरल viral हो रहा है जिसमें एक लड़का लाइट वाली शर्ट shirt पहनकर स्कूल School आया है. जब मास्टर Master जी पूछते हैं कि लाइट जलाकर दिखाओं तो ये लड़का लाइट भी जलाकर दिखाता है.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें 👇👇👇👇👇
वीडियो देखकर क्या बोले लोग?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम Instagram पर @sk_filmsup नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और ये वीडियो video खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो video देखने के बाद लोगों ने अच्छे-अच्छे कमेंट किए हैं. एक यूजर User ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इस लड़के के पापा पक्का लाइट का काम करते होंगे." दूसरे यूजर User ने लिखा, "असली खुशी यही है बाकी सब मोह माया है." तीसरे यूजर ने लिखा, "जो भी हो इस उम्र Years में यही खुशी ज्यादा होती है."
