लखनऊ। उत्तर प्रदेश UP में 10 लाख शिक्षकों Teacher को कैशलेस इलाज cashless ilaaj की सुविधा दिलाने के लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग vibhag तैयारियों में जुट गया है है। प्रस्ताव तैयार करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक meeting हुई और निर्णय लिया गया कि जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
जिससे शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath की घोषणा को अमली जामा पहनाया जा सके।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों, उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईया के साथ-साथ एडेड माध्यमिक स्कूलों School के शिक्षकों Teacher को कैशलेस इलाज Cashless ilaaj की सुविधा सरकारी व निजी अस्पतालों में दी जाएंगी।
