बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag ने लापरवाही बरतने वाले 100 शिक्षकों Teacher के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों Teacher में कई तरह की कमियां पाई गईं, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय सिंह Sanjay Singh ने उन्हें कारण बताओ नोटिस Notice जारी किया है।अब इन सभी शिक्षकों Teacher को अपनी लापरवाही का जवाब आनलाइन तरीके से मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel पर देना होगा। इस कदम से यह कार्रवाई उनकी सेवा पुस्तिका का स्थायी हिस्सा बन जाएगी, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
जिले District में कुल 2,484 बेसिक शिक्षा विद्यालय हैं, जिनमें 1,690 प्राथमिक, 425 उच्च प्राथमिक और 368 कंपोजिट स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों vidyalaya में लगभग 2.86 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA और अन्य जिला समन्वयक लगातार स्कूलों School का निरीक्षण कर रहे हैं।
