Sep 22, 2025

आ गई रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों 3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

 यूपी कर्मचारियों UP karmchariyon में जुलाई के डीए DA को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। जनवरी 2025 से 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते DA में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी, जिससे कर्मचारी थोड़े नाखूश थे, लेकिन इस बार आए आंकड़ो के अनुसार यूपी UP कर्मचारियों के जुलाई के डीए (DA for UP employees ) में 3 या 4% इजाफा दिखाई पड़ रहा है।यूपी सरकार UP Government द्वारा महंगाई को देखते हुए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में यूपी UP के कर्मचारियों karmchariyon व पेंशनरों के महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (Dearness Allowance/Dearness Relief) की दरों में बदलाव किया जाता है, महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर डिपेंड करता है। महंगाई भत्ते DA में इस बढ़ौतरी का ऐलान दिवाली Diwali के पहले होने की संभावना है।





कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता


जून June के आंकड़ो के मुताबिक डीए (DA Hike In July) में 4 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दिखाई पड़ रही है। वरना 3 प्रतिशत बढ़ौतरी तो तय मानी जा रही है। अब वर्तमान में डीए DA 55 प्रतिशत मिल रहा है, लेकिन इस बढ़ौतरी के बाद डीए DA 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 या 59 प्रतिशत पहुंच सकता है।


उम्मीद है कि इसका ऐलान दिवाली Diwali के आसपास अक्टूबर नवंबर के आस-पास हो सकता है। वैसे तो ये नई दरें जुलाई July 2025 से लागू होंगी ,ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर का एरियर (DA Arrear) भी कर्मचारियों Karmchariyon को मिलता है।


कितनी बढ़ेगी सैलरी


उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी (UP Employees Salary Hike) उनकी बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगी। अगर किसी कर्मचारी karmchari की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये प्रति महीना है तो 3 प्रतिशत डीए DA के हिसाब से मासिक 1500 रुपये की बढ़ौतरी होगी। वहीं 4 प्रतिशत डीए DA बढ़ने पर सैलरी में 2000 रुपये rupye हर माह mahine का इजाफा होगा।


क्या है डीए केलकुलेशन फॉर्मूला


यूपी सरकार UP Government के कर्मचारियों karmchariyon और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance of employees) को एक फॉर्मूले के तहत केलकुलेट calculate किया जाता है। ये फॉर्मूला है- (DA Calculation Formula) 7वां सीपीसी (7th CPC) डीए DA प्रतिशत = पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत - 261.42}/261.42×100]

यह फॉर्मूला उन कर्मचारियों karmchariyon और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग (7th cpc )की सिफारिशों के आधार पर सैलरी दी जाती है। डीए DA प्रतिशत = (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26।


अगर पिछले 12 महीनों mahine का औसत देखे तो सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) 392.83 है। फॉर्मूले के अनुसार, डीए DA मूल वेतन vetan का 50.28 प्रतिशत आ रहा है। इसलिए यूपी UP कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते DA को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।