Aug 6, 2025

6 शिक्षामित्रों को दिया गया सेवा समाप्ति का नोटिस पढ़िए पूरी खबर

 कौशांबी: जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात छह शिक्षमित्र व 1 अनुदेशक करीब ढाई से 3 साल से लापता हैं। बिना किसी सूचना के वह विद्यालय से गायब हैं। विभागीय नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहे हैं।बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों की तैनाती है। कौशांबी जिले में करीब 1200 शिक्षामित्र व 285 अनुदेशक तैनात हैं। इन्हें शिक्षकों की तरह ही प्रतिदिन विद्यालय आना होता है। गायब रहने वाले जिले के 6 शिक्षामित्र व 1 अनुदेश काफी वक्त से विद्यालय नहीं आ रहे हैं।


बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी वह विद्यालय नहीं आ रहे हैं। अब सभी को अंतिम नोटिस देकर इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके लिए सोमवार को पत्र जारी कर दिया गया है।