Aug 6, 2025

खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षामित्र भिड़े, हाथापाई, पढ़िए पूरा मामला

 बाराबंकी: कस्बा हैदरगढ़ में मुख्य चौराहा पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित जमा करने पहुंचे शिक्षामित्र का खंड शिक्षा अधिकारी से विवाद हो गया! खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना अनुमति कार्यकाल पहुंचने पर फटकार लगाई है!


जबकि शिक्षामित्र ने वहां मौजूद एक शिक्षक नेता के किसकी अनुमति से कार्यकाल में मौजूद रहने के बारे में सवाल पूछ लिया! इस पर भड़के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षामित्र पर भड़क उठे उसके बाद चल रही तकरार हाथापाई में में तब्दील हो गई है!