मथुरा। जिले में 2 दिन से घने कोहरे व भीषण सर्दी के चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के समस्त बोर्डों के सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों Vidyalaya का समय परिवर्तित किया गया है।
20 दिसंबर तक बदला गया है समय
डीएम DM के अनुमोदन से बीएसए BSA रतन कीर्ति द्वारा समय परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल समय परिवर्तन का आदेश 20 दिसंबर December तक के लिए किया गया है। छात्रों व शिक्षकों Teacher को हो रही परेशानी की वजह से सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ Teacher sangh व प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए BSA को ज्ञापन दे समय बदलने की मांग की थी।
