Dec 16, 2025

200 से अधिक शिक्षकों को अनिवार्य रूप से करना होगा ब्रिज कोर्स, पढ़िए सूचना

 मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश UP बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) NIOS द्वारा संचालित 6 माह के ब्रिज कोर्स Bridge Course को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।निर्देशों के अनुसार, यदि कोई शिक्षक ब्रिज कोर्स bridge Course में प्रतिभाग नहीं करता है या निर्धारित अवधि में कोर्स Course पूरा करने में असफल रहता है, तो उसकी नियुक्ति अमान्य मानी जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक Teacher की होगी। ब्रिज कोर्स bridge course के लिए 25 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वर्ष 2018 में हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती shikshak Bharti में लगभग 30 हजार बीएड डिग्रीधारक शिक्षक Teacher शामिल हैं। इनमें जनपद मुरादाबाद के 200 से अधिक शिक्षक हैं, जिनके लिए यह ब्रिज कोर्स bridge course अनिवार्य किया गया है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विमलेश कुमार ने बताया कि ब्रिज कोर्स bridge course में पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तय की गई है। समय से पंजीकरण न कराने या कोर्स Course पूरा न करने वाले शिक्षकों Teacher पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।