UP बोर्ड परीक्षा Exam की तैयारी तेजी के साथ चल रही है। फिलहाल केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच बोर्ड Board ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी Duty के लिए शिक्षकों Teacher का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश भी जारी किए हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अंजलि अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल/इंटर परीक्षा मेंकेंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, प्रयोगात्मक परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जानी है। समस्त माध्यमिक विद्यालयों madhyamik vidyalaya में कार्यरत शिक्षकों Teacher एवं प्रधानाचार्यों का डेटा परिषद के पोर्टल पर अपलोड/अपडेट कराया जाना है। बताया कि जिस विषय के अध्यापन के लिए शिक्षक Teacher की नियुक्ति की गई है, उसका विवरण भी देना होगा।
इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। किसी भी शिक्षक Teacher का डाटा 2 विद्यालयों में अपलोड Upload नहीं होना चाहिए। इसके लिए परिषद की वेबसाइट खोल दी गई है।
