Dec 6, 2025

परिषदीय स्कूलों में हर गुरुवार मिलेगा बाजरे का लड्डू, चिक्की और गजक, पढ़िए पूरी खबर

 शाहजहांपुर, परिषदीय विद्यालयों Parishadiya vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए अब अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। मार्च March के आखिरी सप्ताह Week तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत हर बृहस्पतिवार को छात्रों को मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई या बाजरे का लड्डू अथवा भुना चना दिया जाएगा,


 ताकि बच्चों के शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सकें। मध्याह्न भोजन योजना madhyan bhojan yojna के तहत मिलने वाले नियमितभोजन योजना yojna के तहत मिलने वाले नियमित भोजन के अलावा यह अतिरिक्त आहार फ्लैक्सी फंड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक की ओर से जिलाधिकारी DM को सर्कुलर भेजा गया है।