Dec 1, 2025

10 दिसंबर से होगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा, पढ़िए सूचना

 परिषदीय (स्कूलों Parishadiya School) में इस बार 28 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा (Exam) होनी थी, लेकिन एसआईआर SIR का कार्य के कारण 28 नवंबर से परिषदीय स्कूलों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को टाल दिया गया था।परीक्षाएं अब दस दिसंबर से होंगी। हालांकि परीक्षा (Exam ) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। प्रदेश में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया चलने के कारण परिषदीय स्कूलों की 28 नंबवर को होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा Exam का आयोजन 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होना था लेकिन परिषदीय स्कूलों (Parishadiya school) के अधिकांश शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी बतौर बीएलओ BLO लगाई गई है। इस कारण स्कूलों में पढ़ाई का काम भी प्रभावित हो रहा है।



इसी को देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। परीक्षाएं अब 10 दिसंबर December से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों की और से भी सभी एबीएसए ABSA को पत्र जारी किया गया। परीक्षा Exam का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दूसरी पाली 12.30 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित होगी। एबीएसए ABSA सर्वेश कुमार ने बताया कि परीक्षा Exam का आयोजन अब नई समय सारिणी के अनुसार कराया जाएगा।