कानपुर देहात। अब लगातार 3 दिन विद्यालय vidyalaya नहीं आने वाले बच्चों के घर प्रधानाध्यापक Headmaster पहुंचेंगे। इसकी जानकारी उनके अभिभावकों को देंगे। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए नया आदेश लागू हुआ है।जिले District में 1832 परिषदीय स्कूल School संचालित हैं। इनमें करीब 1.28 लाख बच्चे पंजीकृत है, लेकिन अधिकांश स्कूलोंं School में पंजीकरण के सापेक्ष बच्चे पहुंच नहीं रहे हैं।
शासन की ओर से बच्चों को स्कूल School से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्देश के अनुसार प्रधानाध्यापक headmaster अभिभावकों को शिक्षा shiksha के महत्व को बताएंगे, साथ ही बच्चे को नियमित स्कूल School भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।पोर्टल Portal पर बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों Teacher के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। अगर बच्चे लगातार तीन दिनों तक स्कूल नहीं आए, तो विद्यालय vidyalaya के शिक्षक Teacher घर जाकर जानकारी information देंगे और बच्चे के स्कूल न आने के कारण पूछा जाएगा। यदि बच्चा बिना उचित कारण के विद्यालय vidyalaya नहीं आ रहा है, तो शिक्षक Teacher अभिभावक को समझाएंगे, जिससे बच्चा नियमित रूप से विद्यालय आ सके।
