Nov 6, 2025

समर कैंप की धनराशि न मिलने पर अनुदेशक और शिक्षामित्रों में गुस्सा, पढ़िए पूरी खबर

 पीलीभीत: ग्रीष्मावकाश में जिले में अनुदेशकों Anudeshako और शिक्षामित्रों shikshamitro द्वारा चलाए गए समर कैंप summer camp का मानदेय लेखा विभाग vibhag की लापरवाही के चलते साढ़े चार माह बीतने और दीपावली Dipawali पर्व निकलने के बाद भी अभी तक मानदेय mandey न मिलने से उनमें भारी रोष व्याप्त है।शासन यह धनराशि पिछले माह 4 अक्टूबर October को भेज चुका है। भुगतान न होने पर शिक्षामित्र एसोसिएशन न आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार Government की ओर से स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा shiksha देने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश में जिले के परिषदीय स्कूलों School में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप summer camp केंद्र चलाने के लिए अनुदेशकों Anudeshak और शिक्षामित्रों shikshamitro की ड्यूटी Duty लगाई गई थी।



यह समर कैंप summer camp 21 मई 2025 से 10 जून June 2025 तक चलाए गए थे। भीषण गर्मी Garmi में अनुदेशकों Anudeshako और शिक्षामित्रों shikshamitro ने बड़ी मेहनत से कार्य किया था, जिसमें समर कैंप summer camp के साढ़े चार माह बीतने के बाद भी लेखा विभाग vibhag की लापरवाही के चलते अभी तक समर कैंप का मानदेय दीपावली dipawali पर्व निकलने के बाद भी नहीं मिल सका है। शासन की ओर से पिछले माह चार अक्टूबर October को समस्त जिलों में समर कैंप summer camp के लिए ग्रांट भेज दी गई थी। मगर विभागीय लापरवाही के चलते दीपावली Dipawali पर्व निकल जाने के बाद भी अभी तक मानदेय mandey न मिलने से रोष पनप रहा है। इसके अलावा समर कैंप summer camp चलाने के लिए विभाग vibhag द्वारा मई महीने में 2 हजार रुपये भी सामग्री आदि के लिए प्रधानाध्यापकों Headmaster के खातों में भेजे गए थे। मगर कुछ प्रधानाध्यापकों Headmaster ने यह धनराशि भी समर कैंप summer camp के लिए उपयोग में नहीं लाई गई, जिससे अनुदेशकों और शिक्षामित्रों shikshamitro ने यह धनराशि अपने जेब से खर्च कर केंद्र के लिए सामग्री लाकर केंद्र को चलाया। मगर कुछ प्रधानाध्यापकों Headmaster ने अभी तक यह धनराशि भी समर कैंप summer camp चलाने वाले अनुदेशकों anudeshako व शिक्षामित्रों shikshamitro को भी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसको लेकर रोष व्याप्त है।