अलीगढ़: बीएलओ BLO कार्य में रुचि न लेने और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO की संस्तुति पर पांच शिक्षकों Teacher को निलंबित कर दिया है।वहीं बीएसए BSA ने दो शिक्षा मित्रों का अगले आदेश तक मानदेय mandey रोक दिया गया है। हिमाशु चौधरी, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खरई विकास खण्ड धनीपुर की ड्यूटी बीएलओ BLO कार्य में लगाई गई।
उनके द्वारा कार्य न करने से निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य वाधित हो रहा है। उदासीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। प्रत्या कनौजिया सहायक अध्यापिका, कम्पोजिट विद्यालय घासीपुर विकास खण्ड धनीपुर, सुनीता शर्मा सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय ईशनपुर विकास खण्ड धनीपुर, कुसुमलता सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय असावर विकास खण्ड इगलास, पूनम कुमारी शिक्षा मित्र कम्पोजिट विद्यालय हाजीपुर विकास खण्ड धनीपुर द्वारा भी बीएलओ BLO कार्य न करने पर निलंबित किया गया है।
