उत्तर प्रदेश uttar pradesh में मानसून mansoon का असर अभी भी जारी है, और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों District में बारिश Rain और तेज हवाओं का अलर्ट Alert जारी किया है. लखनऊ मौसम केंद्र की ताजा रिपोर्ट Report के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी, और मध्य हिस्सों में बारिश का दौर बना रहेगा.सितम्बर September के पहले हफ्ते में अभी भी कई जिले District बाढ़ की चपेट में है. गंगा और यमुना समेत सभी सहायक नदियां अपने उफान पर हैं. कई शहरों में बाढ़ का पानी अब शहरों में भी प्रवेश कर चुका है. और कुछ जिलों में तो मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावनाएं भी जताई है हालंकि कहीं-कहीं पर भीषण गर्मी का अलर्ट भी जारी किया गया है!
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग whether department ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश uttar pradesh के सहारनपुर, शामली, और मुजफ्फरनगर में अति भारी बारिश Rain के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, और बुलन्दशहर में भी मध्यम से भारी बारिश Rain की संभावना है. इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है. लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश
पूर्वांचल के प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, और संत रविदास नगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तराई क्षेत्र के बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, और हरदोई में भी हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, इन जिलों District में भारी बारिश Rain की संभावनाएं कम है.
मध्य यूपी और लखनऊ का मौसम
लखनऊ में अगले 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे, और मध्यम से भारी से बहुत बारिश Rain की संभावनाएं है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मध्य उत्तर प्रदेश UP के प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, और फतेहपुर में भी बारिश Rain होगी. कुछ क्षेत्रों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है.
कहां रहेगा मौसम शुष्क?
मौसम विभाग whether department के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश UP के कुछ हिस्सों जैसे बलिया, आजमगढ़, और मऊ में बारिश Rain की संभावनाएं कम है, और मौसम whether ज्यादातर शुष्क रह सकता है. जबकि इन क्षेत्रों में बादल cloud छाए रहेंगे.
