लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में सितंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम whether ने अजीब करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में जहां चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं कुछ जिलों में बादल बरसने लगे हैं.मौसम विभाग Whether department के अनुसार, आज दस सितंबर को उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश Rain के उम्मीद हैं. हालांकि, अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बना रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 11 सितंबर से पूर्वांचल में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बारिश Rain का दौर तेज हो सकता है जिसमें लोगों को भीषण गर्मी Garmi से राहत मिलेगी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग whether department की ताज़ा और सटीक भविष्यवाणी के मुताबिक, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर और सोनभद्र जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश Rain होने की संभावना है. इन जिलों District के लिए किसी विशेष अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है यानी इन जिलों में हल्की-फुल्की बारिश Rain हो सकती है भारी बारिश Rain की कोई संभावना नहीं है!
इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि, कहीं भी वज्रपात या भारी बारिश Rain की चेतावनी फिलहाल नहीं जारी की गई है लेकिन थोड़ी बहुत बारिश Rain होने से गर्मी Garmi से राहत मिलना तय है.
इन जिलों में भी पड़ेंगी बौछारें, देखें जिलावाइस लिस्ट
सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाज़ीपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मीरजापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर जैसे जिलों में एक या दो स्थानों पर फुहारें पड़ सकती हैं. यहां की जनता को भी मौसम के अचानक बदलते मिजाज से सतर्क रहने की जरूरत है मौसम विभाग whether department ने स्पष्ट कहा है कि हल्की-फुल्की बारिश Rain की संभावनाएं हैं जिसमें भीषण गर्मी Garmi से राहत मिलेगी.
