उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में मानसून mansoon अब हल्का पड़ रहा है. जिसके बाद उमस और गर्मी Garmi के चलते बुरा हाल है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग केमुताबिक अगले चार से पांच दिन तक यही मौसम whether बना रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना है.जबकि 11 सितंबर September से मानसून mansoon फिर सक्रिय होगा, और तराई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. खासकर कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, और महराजगंज जैसे जिलों में भारी बारिश Rain का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक मध्य भारत में विकसित अवदाब राजस्थान की ओर शिफ्ट हो गया है, जिसके कारण यूपी UP में बारिश Rain में कमी आई है. 11 सितंबर September से मानसूनी ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ेगी, जिससे तराई क्षेत्रों में बारिश Rain की गतिविधियां तेज होंगी. कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, और श्रावस्ती जैसे जिलों District में मध्यम से भारी बारिश Rain होने की संभावना है.
उमस और गर्मी से हलकान उत्तर प्रदेश
पिछले कुछ दिनों day's से बारिश Rain में कमी के कारण यूपी uttar pradesh में उमस भरी गर्मी Garmi का प्रकोप बढ़ गया है. रविवार (7 सितंबर) को लखनऊ सहित 10 से अधिक जिलों District में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस (0.8 डिग्री की बढ़ोतरी) और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस (0.8 डिग्री की गिरावट) दर्ज किया गया. धूप और नमी के मिश्रण ने उमस को और बढ़ा दिया, जिससे लोग देर शाम तक परेशान रहे.
लखनऊ में अगले 7 दिन का मौसम
लखनऊ Lucknow में अगले सात दिनों day's तक मौसम whether लगभग शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान अच्छी बारिश Rain के आसार नहीं हैं. छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. उमस के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
