Sep 23, 2025

UP Weather News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोग, 25 सितंबर से मिलेगी हल्की राहत

 उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में इन दिनों day's भीषण गर्मी Garmi पड़ रही है. दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी Garmi लोगों को परेशान कर रही है. वजह है- बारिश Rain का न होना कमजोर होता मानसून. मौसम विभाग whether department (IMD) के अनुसार, 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में न बारिश Rain होगी न ही आकाशीय बिजली गिरेगी.




लखनऊ समेत कई जिलों में बढ़ा तापमान


लखनऊ Lucknow में सुबह हल्की धुंध के बाद तेज धूप निकली शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर शामली जैसे जिलों District में भी तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जो अगले 2 दिनों day's में 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. पूर्वी पश्चिमी यूपी UP के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, आगरा बरेली में भी आसमान साफ धूप तीखी रहेगी.



25 सितंबर से बदल सकता है मौसम


मौसम विभाग whether department का कहना है कि 25 सितंबर september से पूर्वांचल के कुछ जिलों District में हल्की बूंदाबांदी बौछारें शुरू हो सकती हैं. 26 सितंबर september को इसका असर मध्य यूपी UP बुंदेलखंड तक पहुंचेगा. वहीं 27 28 सितंबर september को भी पूर्वी पश्चिमी यूपी UP में हल्की बारिश Rain गरज-चमक के आसार हैं. हालांकि इस दौरान भारी बारिश Rain की संभावना बिल्कुल नहीं है. अनुमान है कि 30 सितंबर तक मानसून mansoon पूरी तरह से प्रदेश से विदा ले लेगा.