Sep 13, 2025

UP Teachers: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को योगी सरकार ने दी यह सुविधा, टीचर्स ने कहा- थैंक यू

 बहजोई। शिक्षक दिवस Teacher day पर उत्तर प्रदेश UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने की बड़ी घोषणा को लेकर शिक्षकों सहित शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।क्योंकि इस फैसले से शिक्षक अस्पतालों में इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त होकर बेहतर उपचार पा सकेंगे इसमें शिक्षकों Teacher को काफी राहत मिलेगी।


जनपद में परिषदीय विद्यालयों Parishadiya vidyalaya में वर्तमान में 3406 शिक्षक, 1580 शिक्षा मित्र और 296 अनुदेशक कार्यरत हैं। इनमें से कुल 5282 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों shikshamitro और अनुदेशकों Anudeshak को सीधे तौर पर इस निर्णय का लाभ मिलेगा।