Sep 11, 2025

UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम रहेगा सुहाना, कई जिलों में बारिश की चेतावनी

 UP के कई जिलों District में अगले 3 दिन तक मौसम whether सुहाना रहेने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश Rain की भी संभावना है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी Garmi से राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानित स्रुती बी सिंह ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बताया कि आगामी पांच दिन day अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।सुबह और शाम के समय सापेक्षिक आर्द्रता 94 से 97 प्रतिशत और 65 से 72 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान 1 से 10 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्वी हवा चलने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान घने बादल छाए रहने की संभावना है। 11, 12 व 13 सितंबर September को जिले District के कई अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा  होने की संभावना है।




लखनऊ स्थित मौसम विभाग whether department की मानें तो 11 और 12 सितंबर september को प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 15 और 16 सितंबर september को पूर्वी यूपी UP के संभाग के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश Rain के आसार हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वैज्ञानिकों ने येलो या ऑरेंज अलर्ट Alert अभी तक नहीं जारी किया है।