UP में एडेड स्कूलों School के शिक्षकों Teacher एवं अन्य कर्मियों karmchariyon से जुड़े विवरण को अगले तीन दिनों day's में पोर्टल Portal पर अपडेट नहीं किया गया तो उन्हें सितम्बर September का वेतन vetan नहीं मिल सकेगा। विवरण अपडेट करने के नाम पर हो रही हीलाहवाली की खिलाफ शासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA व जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे निर्देश में शासन ने कहा है कि लगातार निर्देशित किए जाने के बावजूद ज्यादातर ऑफिस एडमिन आईडी ID के द्वारा कार्यरत कर्मियों की संख्या व अन्य विवरण मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel पर अंकित नहीं किया गया है। इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री CM कार्यालय द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए 25 सितंबर तक कार्य पूर्ण न करने वालों का माह सितंबर September का वेतन भुगतान न किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं। लिहाजा 24 सितम्बर september की अर्द्ध रात्रि तक हर हाल में पोर्टल पर सारा विवरण अपडेट Update कर लिया जाए।
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) प्राइमरी स्कूल हो या जूनियर हाई स्कूल या फिर एडेड माध्यमिक विद्यालय, ज्यादातर एडेड विद्यालयों Vidyalaya के प्रबन्ध अपने यहां तैनात शिक्षकों Teacher से लेकर शिक्षणेत्तर कर्मियों karmchariyon की संख्या से लेकर उनके विवरण तक को पोर्टल Portal पर डालने से अभी भी बच रहे हैं। बताया जाता है कि इसके पीछे प्रबन्धकों को उनका अधिकार छिनने का डर है। प्रबन्धन का यही प्रयास होता है कि उसके अधिकारों में कोई कटौती न हो लिहाजा वह अपने यहां के शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मियों की जानकारी information सार्वजनिक करने से बचते हैं। सरकार Government शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन-भत्ते का भुगतान करती हैं। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैय्या कराती है।
ऐसे में सरकारी दस्तावेजों Document में इन शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मियों का सारा विवरण दर्ज रखना चाहती है। सरकार Government ने राजकीय विद्यालयों vidyalaya के शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मियों का समस्य विवरण पहले ही मानव सम्पदा पोर्टल Manav sampda portel पर डाल रखा है। इसके साथ ही एडेड स्कूलों School का भी विवरण रखना चाहती हैं लेकिन ज्यादातर प्रबन्धन कोई न कोई बहाना बनाकर जानकारी information देने से बच रहे हैं और उसे साझा नहीं कर रहे।
मुख्यमंत्री कार्यालय सख्ती बरतने के पक्ष में
विवरण उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज मुख्यमंत्री CM कार्यालय ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री CM कार्यालय ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग vibhag को निर्देश दिया है कि 25 सित्मबर September तक जिन एडेड स्कूलों School ने पोर्टल पर समस्त कर्मियों karmchariyon की संख्या व अन्य विवरण उपलब्ध नहीं कराया तो वहां का सितम्बर September का वेतन रोक दिया जाए।
पोर्टल पर इन विवरणों को देना है अनिवार्य
सभी शिक्षकों Teacher व शिक्षणेत्तर कर्मियों karmchariyon के नाम व पते, उनका शैक्षिक रिकार्ड, पारिवारिक सदस्यों का विवरण, नॉमिनी के नाम और उसके विवरणों के अलावा सभी प्रकार के अवकाशों का विवरण, कोई कार्रवाई हुई हो तो उसका विवरण, कोई उपलब्धि हासिल की हो तो उससे जुड़ी सारी जानकारियां information आदि।
मिशन कर्मयोगी कोर्स न करने वाले राज्य कर कार्मियों का रुकेगा वेतन
राज्य कर विभाग मिशन कर्मयोगी कोर्स course न करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकेगा। अपर आयुक्त लेखा अशोक कुमार सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि मिशन कर्मयोगी के ई-जीओटी पोर्टल Portal पर उपलब्ध कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। मिली रिपोर्ट report के मुताबिक, इसके बाद भी काफी संख्या में कर्मचारियों karmchariyon ने यह कोर्स नहीं किया है। इसलिए अनिवार्य रूप से कोर्स कर लें। आहर वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोर्स न करने वाले कार्मिकों karmchariyon का सितंबर माह mahine का अक्तूबर में दिया जाना वाला वेतन रोक दें।
