अगर सब-कुछ ठीक रहा तो इस बार दिवाली से पहले केंद्र सरकार Government के कर्मचारी और पेंशनर्स को दो बहुत बड़ी सौगातें मिल सकती हैं. चर्चाएं है कि सरकार Government 8वें वेतन आयोग के गठन पर फैसला कर सकती है.इसके साथ ही, महंगाई भत्ते (DA) में भी बढ़ोतरी का ऐलान होने की संभावना है. अगर ये दोनों फैसले होते हैं तो इसका फायदा करीब 1.2 करोड़ कर्मचारियों Karmchariyon और पेंशनर्स को मिलेगा हालंकि अभी आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर कोई आफिशियल न्यूज़ नहीं हैं.
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
फिलहाल केन्द्र सरकार Government के कर्मचारियों को 55% DA डीए मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स Media reports के मुताबिक, साल की दूसरी छमाही में इसमें 3% की बढ़ोतरी हो सकती है. हम आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग के नियमों के तहत सरकार government साल में दो बार DA डीए की समीक्षा करती है.
8वें वेतन आयोग पर नजर
काफी समय से केन्द्रीय कर्मचारी karmchariyon 8वें वेतन आयोग की घोषणा का इन्तजार कर रहे हैं. सरकार Government ने जनवरी 2025 में इसके गठन का संकेत तो दिया था, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक अपडेट Update नहीं आया है. अब माना जा रहा है कि अक्टूबर 2025 में दीपावली Diwali से पहले आयोग गठन को लेकर नोटिफिकेशन notification जारी किया जा सकता है.
क्यों बढ़ रहा है दबाव?
वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. हाल ही में रेलवे कर्मचारी संगठनों ने इस पर जोर दिया है. अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (AIRF) ने यहां तक चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द कदम नहीं उठाती तो कर्मचारी 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे.
