Sep 13, 2025

हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए डिटेल्स

 उत्तर प्रदेश UP के विद्यार्थियों Students के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme - NMMS) 2026-27 के अन्तर्गत पात्र छात्रों Students को हर महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति scalarshipp दी जायेगी, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहयोग मिल सके।




आवेदन प्रक्रिया और पात्रता


इस योजना Yojna के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त August 2025 से शुरू हो चुकी है और 24 सितंबर September 2025 तक चलेगी। आवेदनकर्ता www.entdata.co.in वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और योजना Yojna से जुड़ी विस्तृत जानकारी information प्राप्त कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति योजना Yojna का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को काफी प्रोत्साहित करना है।


इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं


आवेदन वही छात्र student कर सकते हैं जो सत्र 2024-25 में कक्षा Class सात उत्तीर्ण कर चुके हैं और वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। सामान्य श्रेणी के छात्रों को कक्षा 7 में कम से कम 55% अंक प्राप्त होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी गई है, अर्थात उन्हें 50% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। अभिभावकों की वार्षिक आय ₹3.5 लाख Lakh से अधिक नहीं होनी चाहिए।


छात्रवृत्ति की राशि और चयन प्रक्रिया


इस योजना Yojna के तहत चयनित छात्रों को ₹1000 प्रति महीने mahine की दर से कुल ₹12,000 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इसका भुगतान सीधा छात्रों के बैंक खातों Account में किया जायेगा। चयन एक विशेष परीक्षा Exam के माध्यम से किया जाएगा, जो 9 नवंबर 2025 को विभिन्न परीक्षा Exam केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में राज्य सरकार Government द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति भी लागू की जाएगी और मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन होगा।