लखनऊ: भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश UP के लोगों के लिए राहत की खबर है। एक बार फिर मानसून Mansoon ने राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। आसमान में छाए काले बादलों ने गर्मी (Garmi) की तीव्रता को कुछ हद तक थाम लिया है, और मौसम विभाग Whether department ने आने वाले दिनों में 20 जिलों (District )में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) की संभावना जताई है बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं ।
18 अगस्त को हो सकती है झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD )के अनुसार, 18 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश UP में बादलों की अच्छी खासी आवाजाही देखने को मिलेगी। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश UP के कई ज़िलों District में बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है। हालांकि वाराणसी और इसके आसपास के ज़िलों में मौसम अपेक्षाकृत स्थिर बना रह सकता है।
इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अल, देखें जिलावाइस लिस्ट
बारिश (Rain) को लेकर जिन ज़िलों District के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें प्रमुख रूप से झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बादलों Cloud की घनी मौजूदगी बनी रहेगी। राहत की बात यह है कि फिलहाल मौसम विभाग Whether department ने बिजली गिरने को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।