Dec 13, 2025

साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाला प्रधानाध्यापक निलम्बित, पढ़िए पूरी खबर

 हमीरपुर : स्कूल School में साँवले बच्चों को शेषनाग और गोरे को भूरा कहने वाले प्रधानाध्यपक headmaster रामलखन सोनी को बीएसए BSA आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन्हें मौदहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानी से संबद्ध कर सरीला के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) BEO आशीष चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है। बीएसए BSA ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक headmaster के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कराई गई हैमौदहा ब्लाक के सिलौली गांव स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय vidyalaya में बीते सोमवार को अभिभावकों और बच्चों ने हंगामा किया था।




 उन्होंने प्रधानाध्यापक headmaster रामलखन पर आरोप लगाया था कि वह बच्चों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके बुलाते हैं। बच्चों ने बताया था कि प्रधानाध्यापक headmaster सांवले बच्चे को शेषनाग और गोरे को भूरा कहते हैं। इसके बाद अभिभावकों ने जिलाधिकारी DM व बीएसए BSA को पत्र लिखकर कार्यवाही की भी मांग की थी। बीएसए BSA आलोक सिंह ने बीईओ BEO मौदहा सुशील कमल को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट Report मांगी थी। उनकी प्राथमिक जांच रिपोर्ट report में प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सही मिलने पर बीएसए BSA ने रामलखन से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद निलंबन की कार्यवाही की गई।