प्रयागराज: परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के लिए 4 दिसंबर तक मातृत्व को छोड़कर सभी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनिल कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयो की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तथा निर्वाचन से सम्बन्धित विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) SIR जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी DM ने
सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों का मातृत्व अवकाश को छोड़कर अन्य सभी अवकाश निरस्त करने का निर्देश दिया है।बीएसए BSA का कहना है कि चार दिसंबर तक सिर्फ मातृत्व अवकाश ही अनुमन्य करें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश UP बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित कक्षा एक से आठ तक परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर से प्रस्तावित है।
