Nov 13, 2025

योगी कैबिनेट की बैठक कल,हो सकते हैं कुछ बड़े फैसले?, पढ़िए सूचना

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath की अध्यक्षता में शुक्रवार 14 नवंबर को कैबिनेट meeting की बड़ी बैठक होगी। बिहार में विधान सभा चुनाव के कारण काफी दिनों से कैबिनेट cabinet की बैठक नहीं हो पा रही थी। यही वजह है कि इस दौरान सरकार ने दो बार कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए जरूरी प्रस्ताव स्वीकृत कराए हैं। 




 अब शुक्रवार को दिन में 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक cabinet meeting में कई विभागों vibhag के प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल समूह की बैठक meeting होगी उम्मीद जताई जा रही है की कैबिनेट meeting बैठक meeting में कुछ बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती हैं।