Nov 11, 2025

5 सहायक शिक्षक निलंबित, 34 का रोका गया वेतन; BSA ने क्‍यों की कार्रवाई?, पढ़िए सूचना

 श्रावस्ती। निर्वाचन कार्य में असहयाेग व शिक्षक सेवा नियमावली का उल्लंघन करने समेत विभिन्न आरोपों में परिषदीय स्कूलों Parishadiya school में तैनात 5 शिक्षकों Teacher को निलंबित किया गया है।बीएलओ BLO ड्यूटी Duty में असहयोग करने पर तीन प्रभारी प्रधान शिक्षक, 19 सहायक शिक्षक, 11 शिक्षामित्र shikshamitra व एक अनुदेशक का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए जवाब तलब किया गया है। बीएसए BSA अजय कुमार ने यह कार्रवाई की है।



शिक्षक Teacher सेवा नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में 5 सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है और बीएलओ BLO ड्यूटी Duty में असहयोग करने वाले प्रभारी प्रधान शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, शिक्षामित्रों shikshamitroव एक अनुदेश का वेतन/मानदेय बाधित कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।- अजय कुमार, BSA श्रावस्ती।