बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से जुड़ा एक गंभीर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बीएसए BSA कार्यालय का कंट्रोल नंबर हैक
कर शिक्षकों Teacher को फोन कर रुपये rupye मांगने शुरू कर दिए। कुछ सतर्क शिक्षकों ने सीधे बीएसए BSA से बात की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। बीएसए BSA ने एसएसपी SSP को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।
