Oct 14, 2025

राज्य कर्मियों को दिवाली से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा, मिलेगा बोनस, पढ़िए डिटेल्स

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने दीपावली dipawali के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारियों karmchariyon को बड़ा उपहार देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री CM ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों karmchariyon के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार government की सराहना का प्रतीक है।प्रदेश की प्रगति में सरकारी कर्मचारियों karmchariyon की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार government हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री CM के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार government के कर्मचारियों karmchariyon को उत्पादकता असम्बद्ध बोनस bonus अनुमन्य किया गया है। यह बोनस मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा ₹7,000 के आधार पर 30 दिनों day's की परिलब्धियों का आगणन करते हुए दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक पात्र कर्मचारी karmchari को ₹6,908 का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री CM ने कहा कि दीपावली Diwali से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों karmchariyon के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह लेकर आएगा तथा शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।



इस निर्णय से राज्य सरकार Government के लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिस पर कुल व्ययभार लगभग ₹1,022 करोड़ आएगा। मुख्यमंत्री CM ने निर्देश दिया है कि पात्र कर्मचारियों karmchariyon को बोनस bonus का भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी परिवार इस पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें