Oct 14, 2025

शिक्षकों एवं कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी का भी जल्द ऐलान करेंगी सरकार

 राज्य सरकार Government द्वारा 16 लाख राज्यकर्मियों को 3 प्रतिशत बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) DA दिए जाने का निर्णय भी जल्द लिया जाएगा। 3 प्रतिशत वृद्धि के साथ राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ी दर से महंगाई भत्ता DA का लाभ पहली जुलाई 2025 से मिलेगा।



सूत्रों के अनुसार सरकार Government एक सप्ताह के अंदर डीए DA वृद्धि की घोषणा कर सकती है। ऐसा होने पर नवंबर में मिलने वाले अक्टूबर के वेतन vetan के साथ बढ़े दर से महंगाई भत्ते DA का लाभ मिलने लगेगा।


जुलाई से सितंबर तक का एरियर कर्मचारियों karmchariyon के जीपीएफ JPF खातों में डालने के साथ ही बचत पत्रों के माध्यम से सरकार Government देगी। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता DA बढ़ने पर पेंशनर्स की महंगाई राहत की दर भी 3 प्रतिशत बढ़ जाएगी। इसका लाभ 12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।