Sep 4, 2025

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से लोग बेहाल, मौसम विभाग बताया- अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना नहीं

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश UP में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश (Mansoon Rain) थमने के बाद भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालत यह है कि दिन के साथ-साथ रात के समय भी लोगों को गर्म हवाओं और चिपचिपी उमस से जूझना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश ( UP) राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन मौसम विभाग (Whether department) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक व्यापक स्तर पर बारिश (Rain) की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है।



कल गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही धूप और उमस का असर देखने को मिला है। लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। हालांकि देर रात अचानक मौसम (Whether ) बदला और करीब आधे घंटे तक तेज बारिश (Rain) हुई। इस बारिश (Rain)  से तापमान में हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन राहत लंबे समय तक टिक नहीं सकी और उमस फिर से बढ़ गई है।


भारी बारिश की संभावना है नहीं

मौसम विभाग  (whether department) के अनुसार, उत्तर प्रदेश (UP )में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं है। केवल हल्की और छिटपुट बारिश ही देखने को मिलेगी। 5 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP )में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद छः सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।

इसी तरह 7, 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी (UP) में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश  (UP) में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग whether department ने खासकर 9 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश Rain का अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव क्षेत्र मध्य भारत से होकर गुजर रहा है, जिसके चलते मानसून द्रोणी का दक्षिण की ओर विचलन हुआ है। इस कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में केवल दक्षिणी यूपी (UP)  को छोड़कर अन्य जगहों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन सामान्य से अधिक बारिश (Rain) की संभावना नहीं है।