Sep 3, 2025

UP Weather News : आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

 उत्तर प्रदेश UP में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) ने लोगों को भीषण गर्मी उमस से बड़ी राहत दी है. बीते मंगलवार (02 सितंबर) को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों (District ) में अच्छी-खासी बारिश हुई है. इससे मौसम बेहद सुहाना हो गया, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है.मौसम विभाग Whether department का कहना है कि कल (4 सितंबर) से 7 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश (Rain) की संभावना नहीं है . इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी उमस फिर से लोगों को परेशान कर सकती है और फिर भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी.



इन जिलों में होगी भारी बारिश, देखें जिलावाइस लिस्ट 


मौसम विभाग (whether department) के अनुसार,आज बुधवार यानी तीन सितंबर को पश्चिमी पूर्वी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश Rain हो सकती है. पश्चिमी यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर बांदा जिलों में भारी से भारी बारिश (Rain) की संभावना है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट Alert भी जारी किया गया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, चित्रकूट महोबा में मध्यम से हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.


आगे का क्या हैं पुर्वानुमान


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कुछ हिस्सों पूर्वी यूपी UP के कई जिलों District में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 5 से 7 सितंबर के बीच भी पश्चिमी पूर्वी यूपी UP में हल्की से मध्यम बारिश Rain जारी रहने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश Rain का कोई अलर्ट नहीं है यानी इन दिनों लोगों को फिर भीषण गर्मी Garmi का सामना करना पड़ेगा!