बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 को लेकर चले स्कूल चलों अभियान school chalo abhiyan में जिले के 326 स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट report खराब मिली है। इन स्कूलों school में शिक्षक दस छात्रों के प्रवेश भी नहीं करा पाए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गत दिनों की गई समीक्षा में यह स्कूल सामने आए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को आदेश जारी कर इन टीचर्स Teacher का स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। 16 सितंबर तक का समय इन स्कूलों को दिया गया था, यदि अब प्रगति रिपोर्ट report में इन शिक्षकों Teacher द्वारा प्रवेश नहीं किए होंगे तो इनका वेतन रोका जायेगा।
परिषदीय स्कूलों school में शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan चलाया जाता है, मौजूदा सत्र में बेसिक स्कूलों School में करीब 40 हजार नए बच्चों के प्रवेश कक्षा 1 से लेकर 8 तक में हुए हैं। प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर सीधा प्रवेश का डाटा अपलोड होता है। प्रति दिन अभियान की समीक्षा भी होती है इसमें देखा जाता है कितने बच्चों के प्रवेश कक्षावार हुए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने बताया कि कक्षा एक में प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर शून्य से पांच नामांकन करने वाले स्कूलों की संख्या 279 हैं। यह स्कूल दानपुर, गुलावठी, खुर्जा, शिकारपुर, जहांगीराबाद, शिकारपुर पहासू व अन्य सभी ब्लॉक हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों के बीईओ BEO को निर्देश जारी कर शिक्षकों Teacher का स्पष्टीकरण लेकर विभाग में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ---- उच्च प्राथमिक में 47 स्कूल बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने बताया कि उच्च प्राथमिक में 47 विद्यालय vidyalaya हैं इनमें कक्षा छह में पांच से कम नामांकन हुए हैं। ऐसे में इन ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को भी लिखा गया है कि वह वह संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का स्पष्टीकरण लेकर कार्यालय में भेजे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के कुल 326 विद्यालय vidyalaya ऐसे हैं जिनमें नामांकन कम है और इन्हें 16 सितंबर September तक प्रवेश बढ़ाने का मौका दिया गया है। अब समीक्षा फिर से कर देखा जाएगा इनमें कितने बच्चों के नामांकन हुए हैं यदि नामांकन नहीं बढ़े होंगे तो इन स्कूलों school के शिक्षकों Teacher का वेतन रोका जाएगा। इसके लिए शिक्षकों Teacher को पूर्व में चेतावनी भी जारी कर दी गई थी। ---- कोट--- प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की गई थी, इसमें 326 स्कूल ऐसे हैं जिनमें नामांकन कम हैं। खंड शिक्षा अधिकारी BEO को सूची भेज दी गई है। शिक्षकों Teacher का स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। -डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी
