Sep 20, 2025

बीएलओ की ड्यूटी नहीं करने पर 2 शिक्षिकाएं निलंबित

 बाराबंकी: कई बार नोटिस, निर्देश के बावजूद बीएलओ BLO की ड्यूटी duty न करने वाली दो शिक्षिकाओं को बीएसए BSA ने निलंबित कर दिया है। बीईओ BEO को निर्देश दिए गए हैं कि इन दोनों के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कराई जाए।दोनों शिक्षिकाओं ने ड्यूटी से किनारा तो किया ही एप app पर लागिन तक नहीं किया। निर्वाचन से जुड़े कार्य को लेकर घोर लापरवाही से नाराज होकर बीएसए BSA ने यह कार्रवाई की है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 19 अगस्त August से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए बीएलओ की तैनाती करते हुए सर्वे कार्य कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के शिक्षकों Teacher की संख्या सबसे ज्यादा रही जिन्होने ड्यूटी से किनारा किया।33 शिक्षकों Teacher को अंतिम नोटिस दी गई। इसके बावजूद खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से बराबर मिल रही रिपोर्ट के अनुसार विकास खंड मसौली की दो शिक्षिकाओं ने बीएलओ BLO की ड्यूटी नहीं ली न ही मोबाइल में एप को लॉगिन किया। इसमें ब्लाक मसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में तैनात सहायक अध्यापिका सीमा वर्मा व प्राथमिक विद्यालय बघौरा में सहायक अध्यापिका अनीता रावत शामिल हैं। बीएसए BSA संतोष कुमार देव पांडेय ने शुक्रवार को इन दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित करते हुए ब्लाक मुख्यालय से अटैच करने का आदेश जारी किया। साथ ही बीईओ BEO इनके खिलाफ मसौली थाना में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।