Sep 19, 2025

1700 रुपए हो सकता है यूपी टीईटी आवेदन शुल्क, भेजा गया प्रस्ताव

 प्रयागराजः प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों Vidyalaya की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के आवेदन का शुल्क उत्तर प्रदेश UP शिक्षा सेवा चयन आयोग बढ़ाएगा। अभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी TET के लिए 600-600 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है, लेकिन अब इसे 1700-1700 रुपये rupye करने की तैयारी है। यदि दोनों स्तर की टीईटी TET में सम्मिलित होना है तो कुल मिलाकर 3400 रुपये rupye शुल्क जमा करना होगा। इसका प्रस्ताव शिक्षा सेवा चयन आयोग ने स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। शासन पूछने पर आयोग ने शुचितापूर्ण परीक्षा Exam आयोजन के लिए जून June में जारी शासनादेश के अनुसार व्यवस्था बनाने में अधिक व्यय का कारण बताते हुए जवाब भेज दिया है। प्रदेश Pradesh के विभिन्न भर्ती आयोग



चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में शासन ने 19 जून June 2024 को जारी शासनादेश में दिशा-निर्देश दिए हैं। शिक्षा आयोग ने वर्ष Year 2022 की लंबित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा Exam 16 एवं 17 अप्रैल-2025 को कराई, जिसमें अधिक धनराशि खर्च हुई। आयोग को अब यूपीटीईटी UPTET करानी है और यह परीक्षा Exam 29 एवं 30 जनवरी-2026 को आयोजित करने की घोषणा आयोग पूर्व में ही कर चुका है।