Aug 17, 2025

Shikshamitra News: शिक्षामित्रों को नियमित शिक्षक बनाए जाने की मांग

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश UP बीटीसी शिक्षक संघ BTC Teacher sangh ने शिक्षक नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों (shikshamitro) को शिक्षकों (Teacher ) के पद पर समायोजित करने की मांग की है। संगठन का मानना है कि इससे 25 वर्षों (Year )से प्राथमिक स्कूलों (Parishadiya school) में सेवा दे रहे शिक्षामित्र व उनका परिवार सम्मान के साथ गुजारा कर सकेगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश UP के अधिकांश शिक्षामित्र (shikshamitra )के पास शिक्षक बनने कि सम्पूर्ण योग्यता है। रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षा मित्रों (shikshamitro) के समायोजन (samayojan )को लेकर हुई चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रतिमाह 10 हजार रुपये के मानदेय (mandey ) में परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है।