दुनिया में माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का बेहतर भविष्य हो भविष्य सुरक्षित हो और जब वे बड़े हो, तो उनकी पढ़ाई या शादी के लिए पैसों की कोई कमी न हो. अगर आप भी अपनी लड़की के लिए एक फिक्स और भरोसेमंद निवेश योजना (Yojna )की खोज कर रहे हैं में हैं, तो हम आपको एक पोस्ट ऑफिस (Post office) की सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना (sukhanaya samridhi yojna) भारत सरकार ( Bharat Government)द्वारा चलाई जाने वाली एक बढ़िया खास बचत योजना है, जो खासतौर पर लड़कियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार (Government ) द्वारा यह योजना बनाई गई है. इसमें आप अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन एक शर्त भी होगी शर्त यह कि आपकी बच्ची की उम्र दस साल से कम हो. इस बैंक खाते में हर साल न्यूनतम और लगभग लगभग 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं.
कैसे बन सकते हैं 70 लाख रुपये?
अगर आप चाहते हैं कि लड़की के 21 साल पूरे होने पर उसे लगभग 70 लाख रुपये की बड़ी राशि मिले, तो इसके लिए जरूरी है कि आप हर महीने में 12,500 रुपये की बचत करें और साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करें. आप मान लीजिए आपने यह खाता (Account )अपनी बेटी के 5 साल की उम्र में खुलवाया और लगातार 15 साल तक आपने उसी खाते में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा किए. इस तरह 15 सालों में आपका कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होगा. चूंकि इस योजना में कंपाउंड ब्याज भी मिलता है, इसलिए 21 साल बाद यह राशि बढ़कर करीब 69.27 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें लगभग 46.77 लाख रुपये सिर्फ ब्याज से आपकी तगड़ी कमाई होगी.
इस योजना (yojna) की बहुत और सबसे खास बात ये है कि इसमें मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स (Tax) फ्री होता है और इस समय यह ब्याज दर 8.2 फीसदी है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में सबसे बेहतर है. इस योजना के तहत जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है, तब आप इसमें से आंशिक निकासी कर सकते हैं, जो उसकी पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए काफी मददगार हो सकती है. वहीं, आपको पूरा पैसा तब मिलेगा जब अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होगी यानी 21 साल पूरे होंगे.