Aug 9, 2025

BSNL की सिम एक रुपए में,पूरे अगस्त महीने करें मुक्त काल

 लखनऊ: भारत संचार निगम लि. 15 अगस्त के उपलक्ष्य में फ्रीडम प्लान लेकर आया है! उपभोक्ता एक रुपए में नया सिम ले सकते हैं जिसमें 2GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कालिंग का तोहफा भी पूरे अगस्त महीने में मिलेगा! 



प्रदेश के केन्द्रो पर इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है! प्रधान महाप्रबंधक जफर इकबाल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में क़रीब 80 लाख उपभोक्ता प्रीपेड सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं! BSNL के प्रीपेड प्लान अन्य कंपनियों के तुलना में काफी सस्ते हैं BSNL की डाटा स्पीड में भी काफी सुधार हुआ है! इसी वजह से लोगों का भरोसा व रुझान बढ़ रहा है इसी को ध्यान रखते हुए प्रीपेड यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह प्लान लांच किया गया है