Aug 10, 2025

रक्षाबंधन पर मानदेय नहीं मिलने से शिक्षामित्र खफा, त्योहार रहा फीका

 बलरामपुर: जिले के 477 शिक्षामित्र रक्षाबंधन से पहले मानदेय न मिलने से बेहद नाराज़ हैं! आदर्श समायोजित शिक्षक - शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दस हजार रूपए के अल्प मानदेय पर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले




 शिक्षामित्र त्योहार पर आर्थिक तंगी झेलने को मजबूर हैं! जिलाध्यक्ष ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यकाल नै शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान छह अगस्त को ही ट्रेज़री को भेज दिया था, लेकिन ट्रेज़री की लापरवाही के कारण अब तक भुगतान की धनराशि उनके बैंक खाते में नहीं पहुंची है इसमें मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों का रक्षाबंधन का त्योहार फीका रहेगा