उन्नाव : ब्लॉक क्षेत्र में कुल 167 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में 1 अप्रैल (1 April ) से शिक्षासत्र की शुरुआत हुई थी। तब से लगातार नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA )ने ब्लॉक स्तर पर इसकी समीक्षा कराई तो 39 स्कूल ऐसे मिले हैं जिनमें अभी भी छात्र संख्या 50 से कम है। ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर प्रधान शिक्षकों (Teacher )के साथ सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को नोटिस (Notice ) भेजकर नामांकन न बढ़ने का कारण पूछा है। नोटिस (Notice ) का एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इससे शिक्षकों (teacher ) में हड़कंप मचा है। उधर शिक्षक नेताओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA ) के स्पष्टीकरण मांगने पर निंदा करते हुए यह शिक्षकों (Teacher )का शोषण बताया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA ) संगीता सिंह ने बताया कि नामांकन न बढ़ना लापरवाही है। शिक्षकों (Teacher ) का स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।