Dec 23, 2022

एक बार फिर मानव संपदा बनी शिक्षकों के लिए आपदा, कल दोपहर बाद से ऑनलाइन अवकाश लेना हुआ असंभव।

 एक बार फिर मानव संपदा बनी शिक्षकों के लिए आपदा, कल दोपहर बाद से ऑनलाइन अवकाश लेना हुआ असंभव।

NIC को भी चाहिए कि अब तक कितनी बार तकनीकी इश्यूज के चलते शिक्षक आकस्मिक अवकाश नहीं ले सके? कितनी बार सर्वर बैठे रहे, कितनी बार OTP या टेंपरेरी पासवर्ड की व्यवस्था फेल रही? इसका भी रिकार्ड पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराया जाए।

आखिर लाखों शिक्षकों और कार्मिकों को विकल्पहीनता की स्थिति में नहीं छोड़ा जाना चाहिए, खासकर तब जब आपका ऑनलाइन सिस्टम फुलप्रूफ नहीं हो।